युवा समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ ने पेश की मानवता की मिसाल, जरूरतमंद को किया रक्तदान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 2 अप्रैल 2023

युवा समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ ने पेश की मानवता की मिसाल, जरूरतमंद को किया रक्तदान



जमुई (Jamui), 2 अप्रैल

✓ इनपुट : गुड्डू बरनवाल

 सोनो क्षेत्र के पचपहडी़ निवासी दिहाड़ी मजदूरी कर अपना जीवन यापन करने वाले गरीब और जरूरतमंद भैरो तुरी की 30 वर्षीय धर्मपत्नी बबीता देवी बेहद गंभीर बिमारी से ग्रस्त हो गईं।


इलाज के दौरान चिकित्सक ने उन्हें तत्काल तीन युनिट ब्लड की आवश्यकता बताई। जिसके बाद बीमार बबीता देवी किसी व्यक्ति के माध्यम से नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़ के पास पहुंची और सहयोग की मांग की।



जिसके बाद गौरव ने अविलंब अपने मित्र दिलीप कुमार के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर उनके लिए रक्तदान किया। इसके अलावा नवयुवक संघ के दर्जनों युवाओं से आर्थिक सहयोग के रूप चंदा इकट्ठा कर पांच हजार रुपए भी सहयोग किया।


गौरव ने भैरो तुरी और उनकी पत्नी बबीता देवी को आश्वस्त किया कि भविष्य में अगर और ब्लड की जरूरत पड़ी, तो नव युवक संघ के सदस्यों से रक्त दान कराएंगे।



युवा समाजसेवी के रूप में लोकप्रिय जमुई जिला के झाझा निवासी गौरव सिंह राठौड़ के इस नेक कृत्य पर बुद्धिजीवियों ने उन्हें साधुवाद दिया है। सभी उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।

Post Top Ad -