ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

झाझा : वज्रपात से तीन महिलायें घायल, समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ ने दिखाई तत्परता

झाझा/जमुई (Jhajha/Jamui), 9 मार्च
* रिपोर्ट : विक्की कुमार
झाझा के चरघरा में बीते बुधवार की दोपहर एक पीपल के पेड़ पर जबरदस्त ठनका गिरा। जिसकी चपेट में आने से तीन महिलायें घायल हो गई। 

घटना की जानकारी मिलते ही नव युवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने तत्काल एम्बुलेंस को सूचना देकर स्वयं मौके पर पहुंचे और तीनों घायल महिलाओं को इलाज हेतु रेफरल अस्पताल लाए। 
जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ नवाब अहमद ने तीनों घायल महिलाओं का इलाज किया। इस दौरान एक महिला शकुन देवी, पति - आनंदी साव को गंभीर स्थिति में देखते हुए बेहतर इलाज हेतु जमुई रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि ठनका इतना जबरदस्त था की पेड़ को काफी क्षतिग्रस्त कर दिया और आस पास के घरों के विद्युत संसाधनों की भी क्षति पहुंची है।

समाचार संकलन तक दो महिलाएं का इलाज झाझा में चल रहा है जबकि एक महिला का इलाज जमुई सदर अस्पताल में चल रहा है, घायल तीनों महिलाएं फिलहाल ख़तरे से बाहर बताए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ