ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर-झाझा एनएच पर बाइक और चारपहिया की हुई सीधी टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 9 मार्च 
* रिपोर्ट : विक्की कुमार 
# संपादन : सुशांत 
बुधवार को गिद्धौर-झाझा एनएच 333 पर एक बाइक और चारपहिया वाहन की सीधी टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान सागर मांझी के 23 वर्षीय पुत्र मुन्ना मांझी के रूप में हुई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार मुन्ना मांझी गिद्धौर में होली खेलकर बाइक से अपने घर गंगरा जा रहा था। इसी दौरान एनएच पर गंगरा मोड़ के निकट झाझा से आ रही चारपहिया वाहन से सीधी टक्कर हो गई। जिसमें उक्त बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। 
वहीं इसी दौरान पेट्रोलिंग के लिए निकले गिद्धौर थाना के एसआई नवीन कुमार सिंह ने घायल मुन्ना मांझी को थाना के जवानों के सहयोग से दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। 

अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. विक्रम सिंह गुज्जर ने घायल व्यक्त का प्राथमिक उपचार किया। जिसके बाद स्थिति की गंभीरता देखते हुए जमुई रेफर कर दिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ