Breaking News

6/recent/ticker-posts

जयंतकांत बने चंपारण रेंज के नए डीआईजी, राज्य सरकार ने जारी किया अधिसूचना

पटना (Patna), 4 मार्च : भारतीय पुलिस सेवा के तेज - तर्रार अधिकारी जयंतकांत चंपारण रेंज (बेतिया) के नए पुलिस उप महानिरीक्षक होंगे। राज्य सरकार , गृह विभाग ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है।
        
सर्वविदित है कि भारतीय पुलिस सेवा के 2009 बैच के कड़क एवं कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी जयंतकांत पटना सिटी एसपी के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की। कालक्रम में वे बक्सर , जमुई और बेतिया के पुलिस अधीक्षक पद को सुशोभित कर जहां क्षेत्र में अमन - चैन कायम रखने में महती भूमिका निभाई वहीं अपराधियों के साथ नक्सलियों के नकेल कसने में माहिर रहने का खिताब हासिल किया। 
वे करीब तीन साल तक मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) भी रहे। इस दरम्यान वहां अवांछित तत्वों के छक्के छुड़ाकर बिहार में अपनी अलग पहचान कायम की। श्री जयंतकांत वर्त्तमान में बीएमपी सेंट्रल के डीआईजी पद पर पदस्थापित हैं। राज्य सरकार ने यहां से उनका तबादला कर चंपारण रेंज का डीआईजी बनाया है।
       
गौरतलब है कि सरकार ने उन्हें बीते दिसंबर माह में डीआईजी रैंक में पदोन्नति दी थी। उन्होंने करीब ढ़ाई माह तक बीएमपी सेंट्रल के डीआईजी पद को सुशोभित किया। अब वे चंपारण रेंज के डीआईजी का कार्यभार संभालेंगे।
      
ज्ञात हो कि जमुई जिलावासी जयंतकांत के मुरीद हैं। पुलिस अधीक्षक के रूप में उन्होंने जमुई में जो करतब दिखाया , वह अविस्मरणीय है। आज जमुई नक्सल मुक्त जिला के रूप में परिचय प्राप्त करने लगा है , जिसका सारा श्रेय तत्कालीन पुलिस अधीक्षक जयंतकांत को जाता है। जमुई में 2017 में उत्प्न्न साम्प्रदायिक तनाव को उन्होंने जिस बारीकी से मिटाया वह आज भी प्रेरणादायक है। 
     
दंगा में जब जमुई झुलस रहा था तब श्री जयंतकांत की धर्मपत्नी सह जमुई की सुता डॉ. स्मृति पासवान ने भी सड़क पर उतर कर जिस काबिलियत से साम्प्रदायिक सद्भाव कायम करने में अग्रिम भूमिका निभाई वह आज भी लोगों के जेहन में दस्तक देता है और उन्हें पुनः जमुई आने को आमंत्रित करता है।
उधर श्री जयंतकांत को चंपारण रेंज का डीआईजी बनाए जाने पर जमुई में एक साथ होली और दिवाली मनाई जा रही है। उनके हितैषी रंग - गुलाल उड़ाने के साथ आतिशबाजी कर खुशी का इजहार कर रहे हैं। जमकर मिठाईयां भी बंटी जा रही है। चुंहुओर उल्लास और उमंग देखा जा रहा है।

जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष अश्विनी कुमार यादव , ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा , मणिद्वीप एकेडमी के निदेशक बी. अभिषेक , लक्ष्मण झा , विजय कुमार , भावानंद , डॉ. मासूम रजा , रूपेश कुमार सिंह , अमर जी , सूर्या वत्स , सत्यजीत मेहता , नंदलाल सिंह , आशीष कुमार सिंह , अंजली समीरा किंडो , सुनीता कुमारी , गीता कुमारी , काजल शर्मा , पूनम कुमारी , पूजा कुमारी , उर्मिला वर्णवाल , बेबी वर्णवाल , जिला उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार आदि ने जयंतकांत को डीआईजी बनाए जाने पर हर्ष प्रकट करते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ