ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

जमुई : पुलिस अधीक्षक द्वारा चंद्रदीप थाना का किया गया औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 10 मार्च 
* रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह 
जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन द्वारा बीते सप्ताह बुधवार को लगभग 5 बजे देर शाम चंद्रदीप थाना पहुचकर थाना का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमे सभी लम्बित कांडों की समीक्षा, पुराने तथा नए मामले का निष्पादन, महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा तथा महिलाओं से सम्बंधित मामले की जानकारी, थाना परिसर की साफ सफाई,थाना क्षेत्र के सभी नौ पंचायतो में विधि व्यवस्था को लेकर सम्बंधित पदाधिकारियों से जानकारी ली।

उन्होंने थाना के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आप लोग नियमित रूप से वाहन का चेकिंग करे, साइबर फ्राड से कैसे बचा जाए इसको लेकर लोगो मे जागरूकता फैलाने, नियमित रूप से पुलिस गश्त तेज तथा शराब माफिया पर कड़ी नजर रखे,सहित कई मामले को जांचोपरांत कार्रवाई का निर्देश दिए।
विदित हो कि जिले के पश्चिमोत्तर सीमा पर स्थित चंद्रदीप थाना नवादा और शेखपुरा जिले की सात थाना की सीमा क्षेत्र से लगती है, इस थाना क्षेत्र कि भौगोलिक बनाबट इस तरह का है दूसरे जिले में अपराध करने के उपरांत इस थाना क्षेत्र के भलुआना जंगल , ललकी पहाड़ी व कैलाश डैम के नजदीक आकर छुप जाता है,इससे निपटने के लिए भी पुलिस को जद्दोजहद करनी पड़ती है। आरक्षी अधिक्षक शौर्य सुमन ने लम्बित सभी कांडों की समीक्षा के उपरांत सभी को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया।

इस मौके पर चंद्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम, सहायक थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, आदित्य रंजन ,धीरज कुमार, रूपेश कुमार, उमेश कुमार,मो रफीक, मो सरफुद्दीन, किंडो थॉमस, मो शकील,जितेंद्र पासवान जनार्दन सिंह, सहित सभी पुलिस कर्मी व चौकीदार दफादार उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ