अलीगंज : भूकंप सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम आयोजित, जनप्रतिनिधियों को दी गई जानकारी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 10 मार्च 2023

अलीगंज : भूकंप सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम आयोजित, जनप्रतिनिधियों को दी गई जानकारी

अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 9 मार्च 
* रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह 
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा भूकंप सप्ताह सुरक्षा को लेकर अलीगंज प्रखंड के अंबेदकर भवन में बीते सप्ताह शुक्रवार, 3 मार्च को भूकंप सुरक्षा को लेकर प्रखंड के अधिकारियो, जनप्रतिनिधियो व प्रखंड कर्मियो के साथअंचलाधिकारी अरविंद कुमार की अध्यक्षता मे  बैठक आयोजित किया गया।

बैठक में जिला आपदा प्रबंधन के डीपीओ ने बताया कि भूकंप से होने वाले नुकसान से बचाव के संदर्भ मे कहा कि प्रकृति आपदाओ मे भूकंप ऐसी आपदा है जिसका सटीक पूर्वानुमान संभव नही है।लेकिन राहत व बचाव के संदर्भ मे जागरूक रहने पर भूकंप से होने वाली जान-माल की नुकसान को कम जरूर किया जा सकता है। इसमे जागरूक रहने की जरूरत है। इसी के तहत बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण आपदा प्रबंधन विभाग के तहत भूकंप सुरक्षा सप्ताह को लेकर लोगो मे जागरूकता किया जा रहा है।

अंचलाधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि जनप्रतिनिधि व प्रखंड कर्मी जागरूक होकर आमजनो को भी जागरूक करे। भूकम्प से बचाव के लिए क्या करे ,क्या न करे इस बारे में  सीओ अरविंद कुमार ने उपस्थित जनप्रतिनिधियो व कर्मियो को जागरूक करते हुए कहा कि भूकंप से पहले भूकंप रोधी भवन बनाये,झुको-ढको-पकडो का नियमित अभ्यास करे।इतना ही नही अपने आसपास सुरक्षित स्थलो की पहचान कर ले।
वही भूकंप के समय मजबूत टेबल या उचे पलंग के नीचे छिप जाये।गिरने वाले चीजो से दुर रहे।कमरे के अंदरूनी कोने के पास रहे।यदि सिनेमा घर,मौल या आपरटमेनट मे है तो अपनी जगह पर शान्त रहे,झटका रूकने पर बारी-बारी से बाहर निकले।इस दौरान भूकम्प के बाद गैस सिलेंडर को बंद करे ,बिजली का मेन स्विच ऑफ करे,लिफ्ट का उपयोग न करे,बिजली पोल व पेड से दुर रहे।

मौके पर अंचलाधिकारी अरविंद कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश यादव, मुखिया जनार्दन यादव, देवनंदन यादव, दिलीप रावत, मुखिया प्रतिनिधि सोनु सिंह, पंचायत समिति सदस्य गौतम सिंह, राजस्व कर्मचारी धनराज सिंह के अलावे विभिन्न पंचायतो के जनप्रतिनिधि व प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।

Post Top Ad -