* रिपोर्ट : विक्की कुमार
# संपादन : सुशांत
गिद्धौर प्रखण्ड अंतर्गत पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के कुड़ीला में बीते शुक्रवार को घर में अचानक आग लग जाने और इसमें घर में रखे अनाज, कपड़ा एवं पुआल जल जाने को लेकर गिद्धौर थाना में सनहा दर्ज करने हेतु आवेदन दिया गया है।
आवेदक कुंधुर पंचायत के कुड़ीला निवासी प्रभु यादव के पुत्र धीरेन्द्र कुमार ने गिद्धौर थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में लिखा है कि शुक्रवार, 10 मार्च 2023 को दिन के करीब 02:15 बजे दिन में अचानक आग घर में लग गई। जिसमें घर में रखा समान, खाने का अनाज एवं कीमती कपड़ा, अनाज का ड्रम, पुआल सहित जलकर राख हो गया । जिसका कीमत करीब कुल अड़तीस हजार रूपये है।
आवेदक धीरेन्द्र कुमार ने आगे लिखा है कि आग कैसे लगा वह मैं नही जान पाया हूं। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। श्रीमान् से मेरा सादर अनुरोध है कि उपरोक्त स्थिति को देखते हुए इस संबंध में सनहा दर्ज करने की कृपा की जाय ताकि भविष्य में काम आए। इसके लिए श्रीमान् मैं आपका सदा आभारी बना रहूंगा।
Social Plugin