✓ रिपोर्ट : विक्की कुमार
गिद्धौर थाना परिसर में बीते बुधवार को रंगारंग होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। समारोह की अध्यक्षता थानाध्यक्ष बृज भूषण सिंह द्वारा की गई। जिसमें गणमान्यों के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारियों ने थाना परिसर में एक–दूसरे को अबीर–गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान जमकर रंग–गुलाल उड़े। वहीं मौके पर मौजूद लोग पौराणिक एवं पारंपरिक गीतों पर झूमने को मजबूर हो गए।
इस दौरान थानाध्यक्ष श्री सिंह ने होली के त्योहार के महत्व को बताते हुए कहा कि रंगों का त्यौहार होली मुख्य रूप से सत्य की विजय और असत्य की हार को प्रदर्शित करती है। यह हम सबको अपनी बुराइयों को त्याग कर अच्छाई को आत्मसात करने की प्रेरणा देती है।
इस मौके पर युवा समाजसेवी सुनील यादव द्वारा एक से एक भजन–कीर्तन की प्रस्तुति दी गई। प्रखंड अंतर्गत भौराटांड गांव के कई कीर्तन गायकों ने थाना परिसर में एक से बढ़कर एक भजन गाकर सभी को होली की शुभकामनाएं दी।
0 टिप्पणियाँ