Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : कत्थक नृत्य के कायल होंगे दर्शक, डीईओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम को दिया अंतिम रूप

जमुई (Jamui), 21 मार्च : बिहार दिवस 2023 के अवसर पर स्थानीय शिल्पा विवाह भवन में भव्यातिभव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम के सफल आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक आहूत कर निर्धारित सांस्कृतिक कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। डीपीओ सीमा कुमारी , पीओ सोनी कुमारी , पारस कुमार , ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा , बिहार दिवस आयोजन समिति के सदस्य एवं जिला उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार , राजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू जी समेत कई सम्बंधित जनों ने बैठक में हिस्सा लिया और अपने - अपने सुझाव पेश किए।

डीईओ ने कहा कि बिहार दिवस (Bihar Diwas) पर आयोजित कार्यक्रम में दर्शक कत्थक नृत्य के कायल होंगे। ब्लैक डायमंड स्कूल के जाने - माने कत्थक नर्त्तक दीपक अरोड़ा और प्रसिद्ध नृत्यांगना डॉ. शुभ्रा अरोड़ा भारतीय संस्कृति और शास्त्रीय संगीत का प्राण कत्थक नृत्य प्रस्तुत कर अभिव्यक्ति एवं भाव का स्वरांकन करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय (Simultala Awasiya Vidyalay) की प्रस्तुति जट जटिन नृत्य और ई है आपन बिहार जहां देखने योग्य होगा वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय की मिश्रित गीत और नृत्य भी दर्शकों को हिलने - डुलने का अवसर नहीं देगा। कस्तूरबा बालिका विद्यालय , मध्य विद्यालय कल्याणपुर , उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिघौत , कृत्यानंद मध्य विद्यालय मलयपुर , +2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय लक्ष्मीपुर की प्रस्तुति भी रोचक और मनोरंजक होगी।

उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरदौन की बेटियां आदिवासी नृत्य के जरिए जहां वन्य जीवन को जीवंत करेगी वहीं ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के कलाकार बाल्मीकि ने रची रामायण का गायन कर बिहार दिवस के महत्व पर प्रकाश डालेंगे। ललिता कला डांस एकेडमी (Lalit Kala Dance Academy) के कलाकार भी सामुहिक नृत्य के जरिए अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और बिहार दिवस को यादगार बनाएंगे। नामचीन कलाकार ऋतिका पांडे भी अपनी स्वरलहरियों से दर्शकों का मन मोहेगी।

डीईओ ने जिलावासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि ससमय शिल्पा विवाह भवन पहुंचें और सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार उपस्थिति दर्ज कर प्रतिभागियों का हौसला अफजाई करें। उन्होंने कार्यक्रम को अंतिम रूप दिए जाने की जानकारी दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ