जमुई (Jamui), 7 मार्च : जमुई में होली पर्व को लेकर जश्न शुरू हो गया है। जगह - जगह पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यहां होली का खुमार चढ़ चुका है। सोमवार को समाहरणालय कक्ष में डीएम अवनीश कुमार सिंह (DM Avaneesh Kumar Singh) ने कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मियों को गुलाल लगाकर होली की अमिट , अमूल्य , अशेष , अनंत और अविस्मरणीय शुभकामना दी।
समाहर्त्ता ने उपस्थित लोगों को शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि यह होली तमाम जिलावासियों समेत सभी लोगों के लिए सुखमय हो। उन्होंने अदृश्य शक्ति से अधिकारियों , कर्मियों के साथ जिलावासियों के लिए अमन - चैन , सौहार्द और सर्वकल्याण की प्रार्थना की।