जमुई : डीएम ने समाहरणालय के अधिकारियों-कर्मियों को गुलाल लगाकर मनाई होली - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 7 March 2023

जमुई : डीएम ने समाहरणालय के अधिकारियों-कर्मियों को गुलाल लगाकर मनाई होली

जमुई (Jamui), 7 मार्च : जमुई में होली पर्व को लेकर जश्न शुरू हो गया है। जगह - जगह पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यहां होली का खुमार चढ़ चुका है। सोमवार को समाहरणालय कक्ष में डीएम अवनीश कुमार सिंह (DM Avaneesh Kumar Singh) ने कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मियों को गुलाल लगाकर होली की अमिट , अमूल्य , अशेष , अनंत और अविस्मरणीय शुभकामना दी।
समाहर्त्ता ने उपस्थित लोगों को शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि यह होली तमाम जिलावासियों समेत सभी लोगों के लिए सुखमय हो। उन्होंने अदृश्य शक्ति से अधिकारियों , कर्मियों के साथ जिलावासियों के लिए अमन - चैन , सौहार्द और सर्वकल्याण की प्रार्थना की।
इस अवसर पर एडीएम सत्येंद्र कुमार मिश्र , डीसीएलआर मो.शिवगतुल्लाह , जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक , डीआईओ राकेश कुमार आदि अधिकारियों ने भी डीएम को अबीर गुलाल लगाकर उनके प्रति सौजन्यता दिखाई। मौके पर सभी जन उत्साहित नजर आए।

Post Top Ad