Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : शोक सभा आयोजित कर समाजसेवी फौदी प्रसाद यादव को दी गई श्रद्धांजलि

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 7 मार्च : गिद्धौर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी फौदी प्रसाद यादव का बीते 26 फरवरी, रविवार की सुबह निधन हो गया। वे लगभग 82 वर्ष के थे। जनवरी के अंतिम सप्ताह से अस्वस्थ हो जाने के बाद वे दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाजरत थे। इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया। जिसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से उनका पार्थिव शरीर निवास स्थान गिद्धौर लाया गया।

वहीं शुक्रवार, 3 मार्च को गिद्धौर स्थित कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम में शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर आत्म शांति की कामना की गई।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के बुद्धिजीवियों, गणमान्यों एवं ग्रामीणों ने फौदी प्रसाद यादव द्वारा सामाजिक हित के लिए किए गए कार्यों एवं उनके व्यक्तित की चर्चा की।

मौके पर पूर्व प्रखंड प्रमुख श्रवण यादव ने कहा कि समाजसेवी फौदी प्रसाद यादव जी के आकस्मिक निधन से हम सभी सामाजिक व्यक्ति सहित गिद्धौर और जमुई की जनता दुखी हैं। उनके निधन से गिद्धौर को अपूरणीय क्षति हुई है। वे सदैव दुखियों के सहायतार्थ तत्पर रहते थे। उनके निधन से हुई क्षति को निकट भविष्य में गिद्धौर के किसी भी समाजसेवी द्वारा पुरा करना असंभव है।
    
वहीं श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किसान नेता कुणाल सिंह, डॉ. शशिशेखर प्रसाद, मुखिया बबलू यादव, भोला यादव, धनराज यादव, समाजसेवी तुलसी यादव, पूर्व सरपंच अनंदिता शर्मा, राजद प्रखंड अध्यक्ष नंदन यादव, मदन रविदास, नित्यानंद मिश्रा, चंद्र शेखर यादव, शंभु यादव, क्षत्रिय संघ के प्रखंड अध्यक्ष हिमांशु सिंह, कपिलदेव यादव, जन वितरक अनंत रजक, अजित झा नरेश यादव सहित अन्य लोगों ने कहा कि श्री यादव अपने जीवंत काल में समाज के दबे कुचले वंचित वर्ग के लोगों के मदद को ले हमेशा संघर्षरत रहे । सामाजिक विकास व उत्थान से जुड़े नैतिक मूल्यों के समर्थन को ले वो सदैव हमारे हृदय में रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ