Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : प्रखंड सह अंचल कार्यालय में होली मिलन आयोजित, बीडीओ–सीओ सहित कर्मियों ने लगाए गुलाल

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 7 मार्च
✓ रिपोर्ट : सुशांत साईं सुंदरम
गिद्धौर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में मंगलवार को अधिकारियों व कर्मियों के बीच होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सभी ने उत्साहित माहौल में एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर गिद्धौर अंचलाधिकारी रीता कुमारी ने कहा कि होली प्रेम, सद्भाव और उल्लास का त्योहार है। यह हमें आपस में जोड़ने वाला त्योहार है। होली के रंग हमारे जीवन में सकारात्मकता, उम्मीद और सफलताएं लेकर आती हैं।
वहीं बीडीओ अजय कुमार ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली वैमनस्यता को दूर कर, मित्रता और एकता को बढ़ाने वाला त्योहार है। हमें अपने मन के भीतर से भेदभाव मिटाकर एक रंग में रंग जाने का अवसर होली के त्योहार पर मिलता है।
इस मौके पर आरटीपीएस के आईटी कर्मी महेश ठाकुर, अमीन सुखनंदन दास, शैलेंद्र गुप्ता, पंकज कुमार, कुणाल कुमार, सोनेलाल कुमार, कृष्ण नंदन कुमार, बीएसडीसी कर्मी अभिलाष कुमार, कार्यपालक सहायक रामाश्रय अम्बाष्ठा, पंचायत सचिव दीपक कुमार चौधरी, आवास सहायक छोटेलाल, पप्पू कुमार, नाजीर कन्हैया कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ