बरहट : पुलिस केंद्र मलयपुर में रक्तदान शिविर आयोजित, 55 पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 7 March 2023

बरहट : पुलिस केंद्र मलयपुर में रक्तदान शिविर आयोजित, 55 पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान

बरहट/जमुई (Barhat/Jamui), 7 मार्च : पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन बीते सप्ताह के  सोमवार, 27 फरवरी को पुलिस केंद्र मलयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारंभ एसपी डा.शौर्य सुमन ने रक्तदान कर किया।शिविर में एसडीपीओ डा.राकेश कुमार,लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह,सार्जेंट राजीव कुमार,सोनो थानाध्यक्ष चित्तरंजन कुमार समेत कई थानाध्यक्ष ने रक्तदान किया।कुल 52 पुरुष व 3 महिला पुलिसकर्मी ने रक्तदान किया।एसपी डा.शौर्य सुमन ने बताया कि रक्तदान से हम किसी को नया जीवन दे सकते हैं।रक्तदान सबसे बड़ा दान है।

उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान है।हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिदगियों को बचाता है।इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिदगी और मौत के बीच जूझता है।उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए रक्त के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी बेहद सख्त है और उन्हें दुर्घटना के समय मौके पर तुरंत पहुंचना पड़ता है।ऐसे में उन्हें इस बात का स्वयं पता है कि रक्त के अभाव में कैसे एक व्यक्ति अपनी जान से हाथ धो बैठता है।ऐसे में पुलिस कर्मचारियों को भी रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यों के लिए आगे आना चाहिए।

रक्तदान शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहट के डा.गौतम आनंद सिंह,डा.वीरेंद्र कुमार शर्मा, स्वास्थ्य प्रबंधक महेश प्रसाद,एएनएम कोमल कुमारी,ममता कुमारी व रक्तकोश के कर्मी मौजूद थे।

Post Top Ad