ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर-झाझा एनएच पर बाइक-टेंपो में हुई टक्कर, दंपति और बच्ची घायल

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 29 मार्च
✓ रिपोर्ट : विक्की कुमार
गिद्धौर-झाझा एनएच 333 पर गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत केतरू नवादा गांव में बीते मंगलवार की देर शाम एक बाइक और टेंपू में टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार एक दंपति और उनकी बच्ची घायल हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गिद्धौर निवासी कृष्णा रविदास के पुत्र गुड्डू रविदास (27 वर्ष) अपनी पत्नी प्रतिमा कुमारी (21 वर्ष) एवं पुत्री प्रिया कुमारी (3 वर्ष) झाझा के धपरी गांव में हो रहे यज्ञ से अपने घर गिद्धौर बाइक से वापस आ रहे थे। इसी दौरान एन एच 333 पर केतरू नवादा गांव में विपरीत दिशा से आ रही टेंपो से जोरदार टक्कर हो गया।
घटना के बाद घायलों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. हंस कुमार पाठक ने प्राथमिक उपचार किया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल गुड्डू रविदास को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ