ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर के संसारपुर गांव के समीप मिला एक अज्ञात युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 29 मार्च
✓ रिपोर्ट : विक्की कुमार 
गिद्धौर थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव के समीप एक लावारिस युवक का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गया। युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।

ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना गिद्धौर पुलिस को दी गई। जिसके बाद गिद्धौर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, जमुई भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस द्वारा स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ में कुछ पता नहीं चलने पर अनुसंधान जारी है।
जानकारी के अनुसार घटना बुधवार अहले सुबह की बताई गई है। गिद्धौर थाना क्षेत्र के एनएच 333 गिद्धौर-झाझा मुख्य मार्ग पर संसारपुर के गांव में एक अज्ञात युवक का शव देखकर स्थानीय लोगों पर भीड़ लग गई। इसके बाद घटना की सूचना गिद्धौर पुलिस को दी गई।

मौके पर गिद्धौर पुलिस पहुंचकर अज्ञात युवक के शव के शिनाख्त के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ की। जहां मौके पर उपस्थित ग्रामीणों द्वारा भी पहचान नहीं हो पाया। खबर लिखने तक लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ