जमुई (Jamui), 22 मार्च : कोरोना संक्रमण का भय समाप्त होने के बाद बिहार दिवस की रौनक वापस लौट आई है। बुधवार को जिला मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में बिहार दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का आगाज प्रभातफेरी से हुआ।
इसी संदर्भ में जिला प्रशासन के सौजन्य से समाहरणालय परिसर से प्रभातफेरी निकाली गई। एसडीएम अभय कुमार तिवारी , जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी , डीपीओ सीमा कुमारी , पीओ पारस कुमार , सोनी कुमारी ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर प्रभातफेरी में शामिल विभिन्न पाठशालाओं के पुत्र - पुत्रियों एवं शिक्षक - शिक्षिकाओं को रवाना किया।
प्रभातफेरी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिहारी , उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर , संस्कृत विद्यालय महराजगंज , गिलानी मकतब , पीडी मध्य विद्यालय बोधवन तालाब आदि कई पाठशालाओं के सैंकड़ों बच्चे शामिल हुए और जमुई शहर के विभिन्न चौक - चौराहों का भ्रमण कर बिहार दिवस को गरिमा प्रदान किया।
बेटे और बेटियां हाथ में आदर्श पंक्ति अंकित फ्लैक्स और तख्ती लेकर जय बिहार जय जय बिहार , हम बिहार के वासी हैं , नया बिहार बनाएंगे , बिहार को देश के नम्बर एक पर लाएंगे , सहित कई हृदयस्पर्शी नारे लगाते देखे गए। प्रभातफेरी का समापन श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में किया गया।
सर्वविदित है कि बिहार दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के सौजन्य से जमुई में 22 - 24 मार्च तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बुधवार को इसका शुभारंभ प्रभातफेरी से हुआ। मुख्य समारोह शिल्पा विवाह भवन और श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में समारोह का शुभारंभ करेंगे। शिल्पा विवाह भवन में उद्घाटन के बाद स्थानीय कलाकारों एवं स्कूली बच्चों के द्वारा भव्यातिभव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में विकास मेला जैसा परिदृश्य दिखेगा , जिसका लोग आनंद लेने के साथ बढ़ता बिहार विकसित बिहार पर गर्व करेंगे।
23 मार्च को नशामुक्ति पर कला जत्था के कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे वहीं 24 मार्च को अपराह्न में श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में महिला फुटबॉल मैच का आयोजन तय है। इसी दिन मैच के साथ तीन दिवसीय बिहार दिवस का समापन किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ