गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 18 फरवरी : जमुई–गिद्धौर एनएच पर गिद्धौर प्रखंड व थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर के लोटन गांव के निकट सड़क दुर्घटना में मैट्रिक की परीक्षा देकर लौट रहे दो परीक्षार्थियों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक छात्रों की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के अंबा गांव निवासी महेंद्र यादव के पुत्र ऋषभ यादव और नरेश यादव के पुत्र प्रेम कुमार के रूप में हुई है।
एक बाइक पर सवार थे तीन छात्र
प्राप्त जानकारी के अनुसार जमुई के खैरमा मध्य विद्यालय में दूसरी पाली की मैट्रिक परीक्षा देकर तीन छात्र अपने बाइक से घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान जमुई-गिद्धौर एनएच के लोटन गांव के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें बाइक पर सवार ऋषभ यादव और प्रेम कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि निवास कुमार घायल हो गया।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने गिद्धौर थाना को दी। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। परीक्षार्थियों के बैग की तलाशी लेने पर उसमें मिले एडमिट कार्ड से उन परीक्षार्थियों की पहचान हुई। घटना की सूचना परिजनों को दी गई है।
0 टिप्पणियाँ