गिद्धौर : दुर्गा मंदिर के संध्या आरती का छठा वर्षगांठ कार्यक्रम उल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 25 February 2023

गिद्धौर : दुर्गा मंदिर के संध्या आरती का छठा वर्षगांठ कार्यक्रम उल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 25 फरवरी
✓ रिपोर्ट : सुशांत साईं सुंदरम 
गिद्धौर के ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर में प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को होने वाली संध्या आरती का 25 फरवरी, शनिवार को छठा वर्षगांठ उल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर गायक–वादक महंत गणेश राय एवं गायिका प्रिया रागिनी ने भक्ति भजनों की बेमिसाल प्रस्तुति दी। भजनों की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। जिसके बाद मां दुर्गा के भजनों की प्रस्तुति हुई। वहीं होली गीत के साथ इसका समापन हुआ। जिसके बाद महा आरती की गई। इस मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने अबीर–गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी।

आरती के बाद मौजूद श्रद्धालुओं में महाप्रसाद वितरित किया गया। जिसे लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।
बता दें कि प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को होने वाली संध्या आरती का आयोजन मां दुर्गा महा आरती कमिटी के द्वारा किया जाता है। इसके अध्यक्ष दामोदर रावत, सचिव गुरुदत्त प्रसाद एवं उपाध्यक्ष योगेंद्र रावत हैं।

संध्या आरती कार्यक्रम में गायकों के साथ नाल वादक टुनटुन पांडेय, ऑक्टो पैड वादक मुन्ना कुमार, ऑक्टो पैड वादक चंदन कुमार, बेंजो वादक पंचदेव जी ने समर्पित भाव से योगदान दिया। 
वहीं मां दुर्गा महा आरती कमिटी के सचिव गुरुदत्त प्रसाद ने विशेष योगदान के लिए आचार्य वरुण कुमार पांडेय, प्रधान पुजारी उत्तम कुमार झा, रंजित कुमार पांडेय, नवल किशोर सिंह, अरुण रावत, मुकेश रावत, सुधांशु, छोटू लाल, चंदन रावत, मंटू रावत, अजय स्वर्णकार सहित अन्य कई लोगों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।

संध्या आरती का छठा वर्षगांठ कार्यक्रम सफल बनाने में राजेश कुमार उर्फ पाजो जी, सुमित कुमार गुप्ता, निरंजन राम, संतोष कुमार, सुबोध रावत ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Post Top Ad