Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : आशा पायल फाउंडेशन द्वारा दी गई विदाई सामग्री

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 25 फरवरी
✔ रिपोर्ट : सुशांत साईं सुंदरम 
जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पतसंडा पंचायत के वार्ड संख्या 7 निवासी मनोज रविदास की पुत्री सीमा कुमारी की शादी आगामी 27 फरवरी को खैरा प्रखंड अंतर्गत कागेश्वर निवासी रत्न रविदास के पुत्र गोविंद कुमार के साथ तय हुई है।

इसी के मद्देनजर आशा पायल फाउंडेशन (Asha Payal Foundation) ने विदाई सामग्री ट्रंक, तोसक, रजाई, मसलन, चुनरी, स्टील बर्तन सेट, वर-वधू का वस्त्र एवं सिंगार समान सहित सिंगार बॉक्स वार्ड संख्या 4 के पंच शेखावत मियां के हाथों शनिवार को दिया गया।

फाउंडेशन के सचिव राजेश कुमार निराला ने बताया कि संस्था बाल विवाह एवं दहेज प्रथा पर रोक लगाने हेतु जागरूकता अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत संस्था कन्याओं को उनके घर पर विवाह के समय विदाई सामग्री उपहार स्वरूप प्रदान करती है। 

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता विकास रंजन, उत्तम रावत सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे। सभी ने इस नेक कार्य को खूब सराहा एवं साधुवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ