गिद्धौर : पतसंडा पंचायत के वार्ड संख्या 5 में सड़क पर हुआ नाले के पानी का जमाव, वार्डवासी परेशान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 17 February 2023

गिद्धौर : पतसंडा पंचायत के वार्ड संख्या 5 में सड़क पर हुआ नाले के पानी का जमाव, वार्डवासी परेशान

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 17 फरवरी
✓ रिपोर्ट : सुशांत साईं सुंदरम
✓ इनपुट : विक्की कुमार
गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पतसंडा पंचायत के वार्ड संख्या पांच में सड़क पर नाली के पानी के जमाव से वार्डवासियों को कई प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

इस बारे में वार्ड वासी शंकर साव, नवीन राम, दीपक केशरी ने कहा कि नाले में ब्लॉकेज की वजह से पानी सड़क पर आ जा रहा है। इससे आने जाने में समस्या होती है। बरसात के दिन में भी नाला ओवर फ्लो हो जाता है।
वहीं वार्डवासियों ने कहा कि पूजा करने के लिए मंदिर जाने में भी दिक्कत होती है। सड़क पर नाले के पानी से होकर ही जाना पड़ता है। इसके अलावा नाले से निकलकर सड़क पर बहने वाले पानी के दुर्गंध से जीना मुहाल है।

बता दें कि इस संदर्भ में वार्ड संख्या पांच की वार्ड सदस्य सह पंचायत की उपमुखिया रूबी देवी के प्रतिनिधि रतन कुमार ने पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि समस्या की जानकारी वार्ड वासियों से मिली है। नाले के ब्लॉकेज की सफाई के लिए मुखिया से बात कर जल्द इसका निराकरण किया जायेगा।

Post Top Ad