गिद्धौर : सेवानिवृत्त शिक्षक भासो ठाकुर को दी गई विदाई, शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी हुए शामिल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 1 February 2023

गिद्धौर : सेवानिवृत्त शिक्षक भासो ठाकुर को दी गई विदाई, शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी हुए शामिल

कुंधुर/गिद्धौर (Kundhur/Gidhaur), 1 फरवरी : प्रखंड के कुंधुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय गेनाडीह के शिक्षक भासो ठाकुर के सेवानिवृत्त होने पर मंगलवार को विद्यालय परिवार के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह की अध्यक्षता शिक्षक लालजी प्रसाद ने की । 

इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक भासो ठाकुर को बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह, बीईओ मो. शमशुल होदा, दर्जनों शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, अभिभावकों एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा फूल माला व अंगवस्त्र पहनाकर भावभीनी विदाई दी गयी । 
शिक्षक भासो ठाकुर की वर्ष 2007 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय गेनाडीह में प्रशिक्षित शिक्षक के पद पर नियुक्ति हुई थी। जिनका कार्यकाल समाप्त हो गया । इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने कहा कि विद्यालय में लगातार 17 वर्षों तक भासो ठाकुर ने पूरी ईमानदारी से अपनी सेवा दी है । इनका कार्यकाल सराहनीय एवं सभी शिक्षकों के लिए अनुकरणीय रहा है ।
प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने भासो ठाकुर के कर्तव्यपरायणता एवं बेहतरीन शिक्षण कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की । प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो. शमशुल होदा ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक सरकारी प्रक्रिया है । शिक्षक भासो ठाकुर अपनी पूरी सेवा बहुत अच्छे से बिता लेने के बाद सेवानिवृत्त हुए है जो बेहद खुशी की बात है । इस अवसर पर स्कूल के बच्चों के द्वारा विदाई गीत एवं स्वागत गीत गाया गया । 

विदाई समारोह में जिला कोषाध्यक्ष राजीव बर्णवाल, प्रखंड अध्यक्ष वशिष्ठ यादव, प्रभारी प्रधानाध्यापक उमाशंकर पासवान,शिक्षक प्रेमनाथ केशरी,रेणुका पांडेय,सीतेश कुमार,बच्चन ज्योति, अमरेश कुमार, शुशील रजक,अवध बिहारी शर्मा, राकेश सिंह,करण कुमार,वंदना कुमारी, सबुजा कुमारी,कंचन कुमारी,राहुल कुमार,उपमुखिया संजय रावत,वार्ड सदस्य सूरज कुमार,सामाजिक कार्यकर्ता शिवेंदु सहित दर्जनों शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं विद्यालय के सैकड़ों बच्चे और उनके अभिभावकों उपस्थित थे ।

Post Top Ad