गिद्धौर, जमुई (Gidhaur, Jamui) 1 फरवरी। जिले के गिद्धौर प्रखंडान्तर्गत पंचमंदिर के प्रांगण में प्रखंड नाई संघ के अध्यक्ष मटुकधारी शर्मा की अध्यक्षता में बीते 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई।उन्होंने कहा कि जननायक लोगों के कल्याण के लिए आजीवन तत्पर रहे।
उक्त बैठक में नाई संघ के सदस्यों के अलावे झाझा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजेन्द्र यादव, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रंजीत साव,पूर्व प्रमुख शंभू कुमार केसरी ने उनके द्वारा किये गये समाज में पिछड़े वर्गों के उत्थान में योगदान की चर्चा की।