बरहट/जमुई (Barahat/Jamui), 19 फरवरी : रविवार को साईकिल यात्रा एक विचार मंच के सदस्यों ने 372वीं यात्रा के क्रम में जमुई ब्लॉक परिसर से प्रस्थान कर सतगामा, खैरमा, होते हुए बरहट प्रखंड के मलयपुर पंचायत अंतर्गत पतौना ग्राम तक की यात्रा तय की गई।
इस अवसर पर साइकिल यात्रा एक विचार मंच के सदस्य विनय कुमार तांती ने हरेक चौराहे से नुक्कड़ तक पर खड़े जन-जन को जागरूक करते हुए ग्रामीण राजेश कुमार यादव के निजी भूमि पर आम, अमरूद, जामुन, नींबू पौधों का रोपण किया। साथ ही स्थानीय ग्रामीणों में काफी जागरूक लालो देवी को सक्रिय साथी बीपीन कुमार के द्वारा अमरूद का पौधा वितरण किया गया। सभी धारक ने हरेक पौधा बचाने का शपथ लिया।
पर्यावरण मित्र आकाश कुमार ठाकुर ने सभी पौधा धारकों को संदेश देते हुए कहा अगर अपने हित मे पौधा न लगा कर, किसी दूसरे के हित में पौधा लगया जाए तो हर लोग पौधा लगाने पर जोर देंगे। वृक्षारोपण के सबसे सामान्य उद्देश्यों में से एक वनों को बढ़ावा देना है। पृथ्वी पर पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए वन अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
इस यात्रा में मंच के सदस्य आकाश कुमार ठाकुर, विनय कुमार तांती, बीपीन कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ