ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : कैरियर काउंसलिंग को लेकर बनझुलिया में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 20 फरवरी 
✓ रिपोर्ट : डबलू पंडित 
गिद्धौर प्रखंड के पतसंडा पंचायत के बनझुलिया गांव में गुरुवार, 9 फरवरी को परिवार विकास चाइल्डफंड इंटरनेशनल के सहयोग से महात्मा गांधी सार्वजनिक पुस्तकालय भवन में कैरियर काउंसलिंग को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें गांव के दर्जनभर से अधिक युवक एवं युवतियों ने भाग लिया।

उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए संस्था के शिक्षा समन्वयक कपिल देव यादव ने कहा कि आजकल युवा अपने भविष्य को लेकर सही फैसले नहीं लेने की वजह से अपना कैरियर बर्बाद कर लेते हैं जो की बहुत ही गलत है। युवाओं को अपने कैरियर को लेकर सही निर्णय लेकर परिश्रम करना चाहिए तभी उसके हर सपने पुरे होंगे।
उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ लेकर अपने कैरियर को सुनहरा बनाने पर भी बल दिया।

इस अवसर पर मुनिता कुमारी, रीना कुमारी, अंजित कुमार, राजीव कुमार, अमित कुमार, मनीष कुमार, सोनू कुमार, संदीप कुमार, वर्षा कुमारी, राजमणि कुमारी, सावित्री कुमारी, पीहू कुमारी, काजल कुमारी, रागिनी कुमारी, नंदनी कुमारी, आयुषी कुमारी के अलावे दर्जनों युवा मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ