अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 20 फरवरी
✓ रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह
बिहार पुलिस दिवस (Bihar Police Day) पर पुलिस महानिदेशक आर एस भट्टी के निर्देश पर राज्य के हर जिले के थाना क्षेत्र मे जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली निकाली गई।
सोमवार को चंद्रदीप पुलिस ने जन जन की सहभागिता मोटरसाइकिल रैली थानाधयक्ष अब्दुल हलीम की अध्यक्षता मे निकाली गई। जो थाना परिसर से निकल कर चंद्रदीप बाजार होते आढा, पलसाबुजूर्ग,मतबलबा सहित दर्जनो गांव मे पुलिस- पब्लिक एक साथ बैठकर ग्रामीणो के समस्याओ से रूबरू हुए।
थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने कहा कि बिना एक दुसरे के सहयोग से कोई काम मे सफलता प्राप्त नही हो सकती है। इसलिए पुलिस आपके द्वार है।
आप आम पब्लिक की समस्याओ को पुलिस से शेयर करे , पुलिस आपके हर समस्याओ के समाधान के लिए तत्पर रहेगी।मौके पर क्षेत्र के दर्जनो गांव मे जन संवाद कर आपसी सहभागिता बढाने पर बल दिया।मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक मो शरफुदधीन,मो रफीक,धीरज कुमार,आदित्य रंजन, पुलिस जवान व ग्रामीण चौकिदार के अलावे मुखिया प्रतिनिधि मो शमशाद तथा ग्रामीण बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ