ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

जमुई : जिला स्थापना दिवस एवं स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्रीकृष्ण सिंह का जयंती समारोह यादगार होगा - डीएम

जमुई (Jamui), 20 फरवरी : जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह (DM Avaneesh Kumar Singh) की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में विभागीय अधिकारियों एवं प्रबुद्धजनों की अहम बैठक आहूत की गई , जिसमें जिला स्थापना दिवस एवं स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह की तैयारी पर बिंदुवार चर्चा हुई। 
    
डीएम ने मौके पर कहा कि जिला स्थापना दिवस एवं स्व. श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह अगामी 21 फरवरी को धूमधाम से मनेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय स्टेडियम स्थित स्व. श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा पर पूर्वाह्न 10 : 00 बजे माल्यार्पण से होगा। इसके बाद मुख्य अतिथि मंचासीन होंगे और उनका स्वागत एवं सम्मान किया जाएगा। तदुपरांत दीप प्रज्वलन होगा और गुब्बारा उड़ाए जाएंगे। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अन्य वक्ताओं का संबोधन निर्धारित है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र - छात्राओं के साथ अन्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने वाले संस्था अथवा व्यक्तित्व को पुरस्कृत भी किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य जन विकास को प्रदर्शित करने वाले विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन करेंगे और उनका मनोबल बढ़ाएंगे।
      
जिला कलेक्टर ने आगे कहा कि समारोह को यादगार बनाने के लिए स्थानीय शिल्पा विवाह भवन में संध्या 06 : 00 बजे से स्कूली बच्चों के द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया जाना है। उन्होंने आयोजन समिति को निर्धारित कार्यक्रमों को नियमबद्ध तरीके से आयोजित किए जाने का निर्देश दिया।
एडीएम सत्येंद्र कुमार मिश्र , जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक सूरज कुमार , जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक , जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी , डीपीओ सीमा कुमारी , ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा , जिला उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार समेत कई अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया और प्रगति प्रतिवेदन समर्पित किया। जिलाधिकारी ने तैयारी पर संतोष जताते हुए कहा कि निर्धारित समय पर समस्त कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए तमाम सम्बंधित जन सजग और सचेत रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ