जमुई : बिजली विभाग ने अलीगंज और लक्ष्मीपुर में 13 लोगों को ऊर्जा चोरी करते रंगे हाथ दबोचा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023

जमुई : बिजली विभाग ने अलीगंज और लक्ष्मीपुर में 13 लोगों को ऊर्जा चोरी करते रंगे हाथ दबोचा

जमुई (Jamui), 14 फरवरी : बिजली विभाग विद्युत ऊर्जा चोरी को रोकने के लिए सघन अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में गठित छापामारी दल ने गुप्त सूचना के आधार पर अलीगंज और लक्ष्मीपुर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के अंतर्गत विभिन्न गांवों में में मुहिम चलाकर कुल 13 लोगों को अवैध तरीके से बिजली का उपभोग करते पकड़ा।

सम्बंधित दल ने सभी दोषियों के खिलाफ संबंधित पुलिस थाने में भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई है। बिजली विभाग के सख्त रुख अख्तियार किए जाने के बाद विद्युत ऊर्जा चोरी करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। सभी नागरिक नियमानुसार बिजली का उपभोग करने के लिए संकल्पित हैं। 

कार्यपालक अभियंता समीर कुमार ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा गठित टीम ने अलीगंज विद्युत आपूर्ति प्रशाखा अंतर्गत भलुआना गांव में सकलदेव ठाकुर , राज कुमार साव , सुलेखा देवी , देवेंद्र प्रसाद यादव , कालेश्वर यादव , चंदा देवी , कौशल्या देवी , बलराम साव तथा इस्लाम नगर गांव वासी जगलाल चौधरी को बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा और इन सबों पर क्रमशः 28598 , 39244 , 16281 , 20080 ,16323 , 25400 , 14253 , 18357 तथा 31503 रुपया जुर्माना लगाया। साथ ही सम्बंधित थाने में कानूनी कार्यवाही के लिए सभी सम्बंधित पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

उन्होंने आगे कहा कि इसी कड़ी में लक्ष्मीपुर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा अंतर्गत मगही गांव में भी अभियान चलाया गया और वहां झगरू यादव और प्रकाश यादव तथा खिलार गांव निवासी उमाकांत साह और राजेश साह को ऊर्जा चोरी करते दबोचा। श्री कुमार ने इनपर क्रमशः 17273 , 11266 , 27813 तथा 16047 रुपया जुर्माना लगाते हुए नामित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
कार्यपालक अभियंता ने तल्ख तेवर अपनाते हुए कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग कटिबद्ध है। उन्होंने विद्युत ऊर्जा चोरों को बेनकाब कर उनपर कानून सम्मत कार्रवाई किए जाने को अपना लक्ष्य बताते हुए कहा कि इस मामले में वे " जीरो टॉलरेंस " की नीति पर कायम हैं। श्री कुमार ने जमुई जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वैध कनेक्शन लेकर विद्युत उर्जा का उपभोग करें और स्वयं के साथ राज्य को गौरवांवित होने का अवसर दें। उन्होंने विद्युत चोरी के खात्मे तक अभियान के जारी रहने का ऐलान किया।

Post Top Ad -