गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 9 फरवरी
✓ रिपोर्ट : डबलू पंडित
गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत गंगरा पंचायत के गांधी आश्रम के निकट श्री श्री 108 श्री अखंड रामधनी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ आगामी 10 फरवरी से हो रहा है। इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण व चौकीदार गंगा पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि गांधी आश्रम के निकट गंगरा में समस्त ग्रामीणों के सहयोग से 10 फरवरी से श्री श्री 108 श्री अखंड रामधनी महायज्ञ का शुभारंभ होगा।
उन्होंने बताया कि 24 घंटे तक चलने वाले रामधुनी महायज्ञ सीताराम सीताराम में प्रखंड के दर्जन भर से भी अधिक गांव के समाज मंडली अपने कीर्तन समाज के साथ रामधुन गायेंगे। उसके बाद 11 फरवरी को संध्या 7 बजे से कीर्तन सम्राट व लोगों के दिलों पर राज करने वाले बनारसी राम का दो दिवसीय भव्य राम विवाह का कार्यक्रम किया जाएगा। जिसके लिए तैयारियां काफी जोरों से चल रही है।