सिमुलतला/झाझा/जमुई (Simultala/Jhajha/Jamui), 13 दिसंबर : बीते रविवार को सिमुलतला क्षेत्र के दैनिक रेल रात्रियों की एक टीम झारखंड के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से दैनिक रेल यात्रियों ने सांसद दुबे से मांग किया कि ट्रेन संख्या 03273 झाझा-पटना मेमू ट्रेन का विस्तार जसीडीह तक किया जाए। दैनिक यात्रियों की मांग को सांसद दुबे ने गंभीरता पूर्वक लिया एवं दैनिक यात्रियों को आश्वस्त किया की आपकी मांगों पर उचित निर्णय लिया जाएगा।
दैनिक यात्रियों का कहना था की बड़ी संख्या में यात्री जसीडीह, लहाबन, टेलवा बाजार हाल्ट, सिमुलतला, घोरपारण, नरगंजो और रजला रेलवे हाल्ट से अपनी यात्रा प्रारंभ कर कार्यालय कार्य एवं अन्य व्यापारिक कार्य में जाते है। ज्यादातर कार्यालय सुबह नौ बजे के बाद ही खुलती है। नौ बजे कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करने के लिए हम लोग दैनिक यात्री सुबह छह 30 बजे ट्रेन संख्या 13029 अप हावड़ा-मोकामा या फिर ट्रेन संख्या 18622 अप हटिया पटना पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस पकड़ते है।
इस कारण हम दैनिक यात्री लगभग दो घंटे का समय बेवजह बर्बाद करते है। अगर झाझा-पटना मेमू को झाझा के बदले जसीडीह से खुलने से दैनिक यात्रियों को लाभ होगा ही साथ जसीडीह, लहाबन, टेलवा बाजार हाल्ट, सिमुलतला, घोरपारण, नरगंजो और रजला रेलवे हाल्ट के यात्रियों को एक अतिरिक्त ट्रेन भी मिल जाएगी जिससे यात्री आसानी से हटिया पटना पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस के बाद भी पटना पहुंच सकते हैं।
ज्ञापन सौंपने में मनोज कुमार, बिनीता कुमारी, लक्ष्मीकांत पांडे, देवव्रत तिवारी, गोपाल पांडे, सुमंत मिश्रा, मुकेश ठाकुर, अजय कुमार, प्रियंका कुमारी, दीपा कुमारी, अशोक कुमार पासवान, अनिल सिंह, सुमन सौरभ, सुधा कुमारी, शौभा कुमारी, बबिता कुमारी के साथ दर्जनों दैनिक रेल यात्रियों का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सांसद दुबे को सौंपा गया।
0 टिप्पणियाँ