गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 13 दिसंबर : गिद्धौर के पतसंडा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 3 निवासी भोला हलवाई की पत्नी गीता देवी, उम्र 69 वर्ष बीते 10 दिसंबर से लापता हैं। इस संदर्भ में महिला के पुत्र कपिल कुमार गुप्ता ने गिद्धौर थाना में लिखित आवेदन दिया है।
आवेदन में उन्होंने बताया है कि बीते शनिवार 10 दिसंबर की सुबह करीब 5 बजे मेरी मां प्रतिदिन की तरह टहलने निकली थी। जिसके बाद वो घर नहीं आईं। हमने इसके बाद अपने नाते–रिश्तेदारों के यहां पूछताछ की और आसपास के इलाके में भी ढूंढा, लेकिन वो नहीं मिलीं। इसलिए अब लाचार होकर थाना में आवेदन दे रहा हूं।
महिला के पुत्र ने आवेदन में बताया है कि महिला का रंग सांवला है, लंबाई लगभग साढ़े पांच फीट है और उसने गुमशुदगी के वक्त लाल रंग के चेक फूल छाप की साड़ी पहनी हुई है।
आवेदक ने प्रशासन से अपनी गुमशुदा माता को खोजने का आग्रह किया है। वहीं आवेदन प्राप्ति के बाद गिद्धौर थाना द्वारा विधि सम्मत अग्रेतर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ