गिद्धौर प्रखंड में स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का जे. एस. एस. के डायरेक्टर ने किया क्षेत्रीय दौरा, जल्द होगा क्रियान्वयन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 13 दिसंबर 2022

गिद्धौर प्रखंड में स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का जे. एस. एस. के डायरेक्टर ने किया क्षेत्रीय दौरा, जल्द होगा क्रियान्वयन

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 13 दिसंबर : सोमवार को प्रखण्ड मुख्यालय में संचालित कौशल विकास केंद्र में जे एस एस के निदेशक अंशुमान ने जायजा लिया। इस दौरान वहां के प्रशिक्षुओं को स्किल डेवेलोपमेंट की महत्वता बताई गई। 

दरअसल, भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा जिले के कई हिस्सों में कौशल विकास परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा हैं, जिसे बढ़ावा देने के लिए जिले से जे एस एस गिद्धौर प्रखण्ड मुख्यालय पहुंचे।

उन्होंने बताया कि, कौशल उन्नयन के माध्यम से जिले के विभिन्न प्रखण्डों में पारंपरिक कौशल को बढ़ावा दिया जा रहा है। गिद्धौर जैसे इलाके में भी जल्द ही जे एस एस द्वारा कम्प्यूटर आईटी, सिलाई, इलेक्ट्रिशियन जैसे स्किल प्रोजेक्ट क्रियान्वित करेगी। इसकी तैयारी चल रही है।
उन्होंने बताया कि, वर्तमान समय के आर्थिक और सामाजिक संरचना को देखते हुए कौशल व रोजगारपरक शिक्षा युवाओं के लिए अत्यंत आवश्यक हो गया है। 

मौके पर सहयोगी विकास रंजन के अलावे, बीएसडीसी कॉर्डिनेटर चुनचुन यादव, एलएफ पंकज कुमार, जुली कुमारी, मोबालाईजर अभिलाष कुमार समेत दर्जनों प्रशिक्षु मौजूद रहे।

Post Top Ad -