ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : महाराज चंद्रचूड़ विद्या मंदिर के मैदान में तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव प्रतियोगिता आयोजित

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 15 दिसंबर : प्रखंड अंतर्गत महाराज चंद्रचूड़ विद्या मंदिर के खेल मैदान में बुधवार को तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, थानाध्यक्ष प्रतिनिधि एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शमशुल होदा ने संयुक्त रूप से किया।

इस खेल प्रतियोगिता में अंडर 12, अंडर 14, अंडर 17 स्तर पर 60 मीटर, 100 मीटर, 300 मीटर एवं 800 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊँची कूद, गोला फेंक, खोखो, कबड्डी और फुटबॉल खेल आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि खेलने से बच्चों का शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक का विकास होता है।

वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शमशुल होदा ने कहा कि तरंग प्रतियोगिता से ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। ग्रामीण बच्चों को आगे बढ़ने का माध्यम है तरंग प्रतियोगिता। खेल के क्षेत्र में असीम संभावना और मौका है, जिससे अब ये कहावत चरितार्थ होती है कि खेलोगे–कूदोगे तो बनोगे नबाब।
कार्यक्रम में 60 मीटर दौड़ में अंकुश कुमार, विक्रम कुमार, ईशा कुमारी, सुलोचना कुमारी, 300 मीटर में रीतेश कुमार, करण कुमार, दुलारी कुमारी, अनुष्का कुमारी,जबकि लांग जम्प में आनंद कुमार, उज्जवल कुमार, दीपिका कुमारी,कशिश कुमारी।हाई जम्प में निशांत कुमार, शुभाकर कुमार, काजल कुमारीसिंटू कुमार, खुशी कुमारी जबकि कबड्डी में राजलक्ष्मी के नेतृत्व में महाराज चंद्रचूड़ विद्या मंदिर की टीम विजयी रही।

कार्यक्रम को सफल बनाने में व्यवस्थापक के रूप में संजय मिश्रा, बसिष्ठ नारायण यादव, लेखापाल रतन अचार्य, दिलीप मंडल, राजीव वर्णवाल, राजबंश केशरी, आशीष कुमार, दिनेश रजक, कुमार परवेज, प्रदीप रजक, अरुण यादव जबकि निर्णायक के रूप में प्रेमनाथ केशरी, निरंजन कुमार, निवेदिता शर्मा, गिरिजा आर्य, किरण कुमारी, भगीरथ कुमार, पवनदेव सिंह, अमरेश कुमार, अवध बिहारी शर्मा, राकेश कुमार, मनीष कुमार, दशरथ मिस्त्री सहित सभी की मुख्य भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ