झाझा में बुधवार को बाईक और ई–रिक्शा के बीच आमने–सामने की टक्कर में बाईक पर सवार दो लोग घायल हो गये। घटना शहर के एसडीपीओ कार्यालय के समीप मुख्य मार्ग पर हुई। दोनो घायलों को तुरंत समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ ने अन्य लोगों की मदद से ईलाज के लिये रेफरल अस्पताल झाझा पहुंचाया।
घायल की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के कोदवरिया गांव निवासी प्रदीप रविदास और बिक्की कुमार के रूप में हुई जो आपस में जीजा–साला है।
घायल ने बताया कि वह बंगलोर जाने के लिये आरक्षण टिकट करवाने के लिये रेलवे स्टेशन आया था और टिकट आरक्षण करवाकर वापस अपने घर लौट रहा था कि तभी एसडीपीओ कार्यालय के पास बाईक में सामने से आ रही ई–रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दिया।
वहीं गंभीर रूप से घायल बिक्की को चिकित्सक ने बेहतर ईलाज के लिये जमुई रेफर कर दिया। जबकि प्रदीप रविदास का ईलाज झाझा रेफरल अस्पताल में डाॅ. नबाब की देखरेख में किया गया।
Social Plugin