खैरा : गरही में कभी होती थी नक्सलियों की धमक, आज मैराथन में भाग लेकर युवाओं में आगे बढ़ने की होड़ - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 11 December 2022

खैरा : गरही में कभी होती थी नक्सलियों की धमक, आज मैराथन में भाग लेकर युवाओं में आगे बढ़ने की होड़

खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 11 दिसंबर : कभी नक्सलियों का गढ़ रहने वाला क्षेत्र गरही का इलाका आज मैराथन दौड़ में भाग लेकर सैकड़ो युवाओं में आगे बढ़ने की होड़ लगी हुई है। जमुई का सुदूर इलाका गरही डैम से बजराही ग्राम तक कुल 7 किलोमीटर की मैराथन दौड़ फ्रेया पब्लिक स्कल, बजराही द्वारा किया गया।

इस आयोजन में 17 साल से 50 साल तक की उम्र के लोगो ने भाग लिया। जिसमे सतेंद्र कुमार ने 19 मिनट में दौड़ पूरा कर पाँच हजार रुपए का इनाम प्राप्त किया। जबकि दूसरे स्थान कन्हैया कुमार राम एवं तीसरे स्थान पर मनोज मरांडी को अवार्ड, मैडल और पौधा देकर शेष अंतिम 10 को सांत्वना पुरस्कार के रूप में पौधा, मेडल और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर साईकिल यात्रा एक विचार, जमुई के 10 सदस्यों द्वारा उक्त आयोजन में निर्णायक भूमिका के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। अपने नियमित यात्रा के 362वीं यात्रा के क्रम में साईकिल यात्रा एक विचार मंच का दल बजराही प्रथमिक विद्यालय में तथा आसपास के निजी जमीन पर पौधरोपण भी किया गया। 

इस अवसर पर सब इंपेक्टर महेंद्र कुमार एसएसबी कैम्प, पारसी, 16वीं वाहिनी खैरा के साथ उनकी टीम भी पहुँच कर उपस्तिथ होकर युवाओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि युवाओं को ऐसे कार्यक्रम में भाग जरूर लेना चाहिए ताकि आगे बढ़ने का ललक बना रहे। उन्होंने आगे कहा कि जीत हमें उत्साह बढ़ाता है, तो हार आगे कुछ नया करने का सबक होता है। 
इस अवसर पर नीम नवादा के मुखिया विनोद यादव ने कहा कि इस समय पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। इसका मुख्य कारण पेड़ पौधों का विलुप्त होना है। अतः हम सबको मिलकर अपने परिवार की तरह पेड़ पौधों का भी देखभाल करनी चाहिए। 

सदस्य सचिराज पद्माकर ने कहा कि खेल खेलना आम तौर पर आपकी फिटनेस और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का एक शानदार तरीका है। खेलने से न सिर्फ आपका शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि आपका मन और मानसिक स्वास्थ भी बेहतर रहता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा ऐसे आयोजन में भाग लेना चाहिए। 
इस अवसर पर पूर्व समिति सदस्य अनिल यादव, विद्यालय डायरेक्टर मनोज कुमार, मंच के सदस्य राहुल सिंह, संतोष सुमन, पंकज कुमार, शैलेश भारद्वाज, कुंदन सिन्हा, विवेक कुमार, राजेश कुमार, गंगाराम यादव, मोती यादव, साधु शरण यादव, राजकुमार यादव, मंटू यादव सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Post Top Ad