ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

बरहट : विकास शिविर लगाकर फरियादियों की सुनी जाएगी समस्याएं, एसडीएम करेंगे उद्घाटन

बरहट/जमुई (Barhat/Jamui), 11 दिसंबर : सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के बीच पहुंचाने के उद्देश्य से सोमवार, 12 दिसंबर को प्रखंड के बरहट पंचायत अंतर्गत बांझिप्यार भलुका गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का शुभारंभ एसडीएम अभय कुमार तिवारी के द्वारा किया जाएगा।

शिविर में विशेष रूप से आवास योजना,राशनकार्ड,शौचालय योजना, विधवा पेंशन,वृद्धा पेंशन सहित अन्य प्रकार के सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों को लाभ दिलवाने के लिए आवेदन लिया जाएगा।समाजसेवी जनार्दन शर्मा ने बताया कि इस शिविर में अधिक से अधिक लोग भाग लें।जिससे सरकार के जन कल्याण योजना का लाभ मिल सके।

शिविर में अधिक से अधिक लोगों को लाभ पंहुचाने के लिए प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।इस दौरान भलुका,बांझिप्यार,तमकुलिया,गुगुलडीह सहित कई जगहों पर बैठक कर शिविर में भाग लेने के लिए आमजनों को जागरूक किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ