झाझा/जमुई (Jhajha/Jamui), 14 दिसंबर : झाझा प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाका तुंबा पहाड़ के रहने वाले कराटे खिलाड़ी जाबीर अंसारी को पटना में बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन में आयोजित कार्यक्रम में संकट हरण सहयोग समिति द्वारा महात्मा बुद्ध अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद राजनीतिक प्रसाद एवं संकट हरण सहयोग समिति के संस्थापक कुमार नीरज ने उन्हें सम्मानित किया। सम्मानित कराटे खिलाड़ी वर्तमान में पटना विश्वविद्यालय में अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इससे पहले भी जाबीर को कई सम्मान दिया जा चुका है।
कराटे में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बिहार सरकार ने जाबीर को तीन बार राष्ट्रीय स्तर के खेल सम्मान से भी सम्मानित किया। इसी वर्ष जाबीर ने पटना विश्वविद्यालय के लिए अंतर विश्वविद्यालय खेलों में कांस्य पदक जीतकर पूरे बिहार का नाम रोशन किया। समिति की ओर से इस बार जाबीर को महात्मा बुद्ध अवार्ड से सम्मानित किया गया। जाबीर के सम्मानित होने पर उनके घर वालों के साथ प्रखंड वासियों में खुशी देखी जा रही है।
0 टिप्पणियाँ