ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

जमुई : नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में जमुई व सिकंदरा नगर पंचायत के लिए 18 दिसम्बर को मतदान

जमुई (Jamui), 5 दिसम्बर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि नामित अभ्यर्थी पूर्व में आवंटित प्रतीक (सिंबल) पर ही नगर निकाय का चुनाव लड़ेंगे। इसमें किसी तरह का फेरबदल नहीं किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जमुई नगर परिषद और सिकंदरा नगर पंचायत निर्वाचन के लिए अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में दाखिल किए गए नामांकन पत्र ही जीवित रहेंगे। इसी आधार पर निर्वाचन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। नियम और शर्त्त भी पहले की तरह बरकरार रहेगा।

डीएम ने आगे कहा कि संशोधित तिथि के मुताबिक जमुई नगर परिषद और सिकंदरा नगर पंचायत निर्वाचन के लिए प्रथम चरण में 18 दिसंबर को मतदान कराए जाएंगे। सुपात्र मतदाता सुबह 07 : 00 से संध्या 05 : 00 बजे तक मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। के. के. एम. कॉलेज जमुई में 20 दिसंबर को मतगणना कराई जाएगी। नामांकन , नामांकन पत्रों की जांच और नामांकन वापसी की प्रक्रिया को दुहराया नहीं जाएगा।


निर्वाची पदाधिकारी चुनाव लड़ने वाले सभी सम्बंधित उम्मीदवारों को चुनाव कार्यक्रम की लिखित जानकारी देंगे। निकाय चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग समय - समय पर वांछित गाइडलाइंस जारी करेगा जो प्रभावी होगा। वहीं नगरपालिका निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी होने की तारीख से आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। नगर निकायों के लिए मतगणना संपन्न होने और नतीजे घोषित किए जाने के बाद आदर्श आचार संहिता स्वतः समाप्त हो जाएगी।
   सर्वविदित है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने पटना हाईकोर्ट के 04 अक्टूबर के आदेश के आलोक में नगर निकाय से सम्बंधित चुनाव प्रक्रिया को स्थगित कर दिया था। आदेश के सम्यक अनुपालन के उपरांत अब वोटिंग की नई तारीख जारी की गई है। पूर्व में 10 और 20 अक्टूबर , 2022 को मतदान होना था जो अब प्रथम चरण में 18 और द्वितीय चरण 28 दिसंबर 2022 को निर्धारित किया गया है। प्रथम चरण के मतों की गिनती 20 और द्वितीय चरण के मतों की गिनती 30 दिसंबर 2022 को कराई जाएगी।

      गौरतलब हो कि पटना हाईकोर्ट ने निकाय चुनाव में पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को गलत करार दिया था। इस आदेश के बाद बिहार सरकार ने अति पिछड़ा आरक्षण की समीक्षा के लिए एक डेडिकेटेड कमीशन गठित किया। इसकी रिपोर्ट नगर विकास एवं आवास विभाग , बिहार द्वारा बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराई गई। तदुपरांत वोटिंग की नई तारीख का ऐलान किया गया।
     इधर नगर निकाय चुनाव से सम्बंधित मतदान की तिथि की घोषणा के साथ ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। उम्मीदवार एकबार फिर मतदाताओं को रिझाने में जुट गए हैं। दरवाजों पर हाथों की थपकी सुनाई देने लगी है। हर उम्मीदवार अपने पक्ष में मतदान करने के लिए पात्र वोटरों को प्रेरित करने में जुट गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ