जमुई (Jamui), 7 दिसंबर : जमुई में 08 दिसंबर को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 3000 से अधिक पदों पर बहाली होगी। मेला की तैयारी जारी है।
जिला नियोजन पदाधिकारी मो. तौशिफ क्याम ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि श्रम संसाधन विभाग के निदेश पर जिला मेला का आयोजन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह इस एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन करेंगे जबकि मौके पर डीडीसी शशि शेखर चौधरी , एडीएम सत्येंद्र कुमार मिश्र , एसडीएम अभय कुमार तिवारी , श्रम अधीक्षक पूनम कुमारी समेत कई अधिकारी अपनी गरिमामयी उपस्तिथि दर्ज कराएंगे। इस मेला में 25 से ज्यादा नियोजक हिस्सा लेंगे और सुयोग्य पात्रों का चयन कर उन्हें अपने - अपने कंपनी में नियोजित करेंगे।
जिला नियोजन पदाधिकारी ने आगे कहा कि इस जॉब कैंप में भाग लेने के लिए एनसीएस पोर्टल पर निबंधन कराना आवश्यक है। जिला नियोजनालय कार्यालय और नियोजन मेला स्थल पर एनसीएस पर निबंधन की सुविधा उपलब्ध होगी। अभ्यर्थी खुद भी अपना निबंधन करा सकते हैं।
आवेदक अपने साथ नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो , बायोडाटा और सभी प्रमाण पत्रों की छाया प्रति लेकर इस नियोजन मेला में उपस्थित होंगे और अपना दावा पेश करेंगे। नियोजन कि शर्तों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। श्रम संसाधन विभाग केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में है।
उधर नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला में श्रम संसाधन विभाग , उद्योग विभाग , डीआरसीसी , जीविका , सामाजिक सुरक्षा कोषांग , आरसेटी आदि विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे और इसके माध्यम से युवाओं को विभागीय जानकारी दी जाएगी। मेला की तैयारी जारी है।