गिद्धौर : सड़क सुरक्षा सप्ताह पर आमलोगों को किया गया जागरूक - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 11 December 2022

गिद्धौर : सड़क सुरक्षा सप्ताह पर आमलोगों को किया गया जागरूक

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 11 दिसंबर
• रिपोर्ट : विक्की कुमार 
जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग के दिशा–निर्देश पर बीते शुक्रवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. इस अभियान के मौके पर बीडीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष बृज भूषण सिंह एवं पीओ रामगंगा के संयुक्त देखरेख में निजी स्कूलों के बच्चों द्वारा मुख्य राजमार्ग पर यातायात नियमों की अनदेखी पर आमजनों को समझाते हुए सावधानी व सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने को लेकर उन्हें जागरूक किया गया.

वहीं अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा से जुड़े निर्देशों के अनुरूप सड़क पर सफर करने की सलाह लोगों को दी गयी.
अभियान के क्रम में गिद्धौर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि मानवीय संवेदना को सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से जागरूक करने का लोगों में सार्थक प्रयास किया गया.

इस मौके पर बीडीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष बृज भूषण सिंह, गिद्धौर सेंट्रल स्कूल के निदेशक अमर सिंह, कुणाल सिंह, अवर निरीक्षक नीरज कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अनिकेत कुमार, छात्रा प्रतीक्षा सिंह, किशु कुमारी, साक्षी कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, श्रेयसी शांडिल्य के अलावे कई छात्र–छात्राएं मौजूद थे.

Post Top Ad