Breaking News

6/recent/ticker-posts

बरहट : अवैध देसी शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाए गए छापेमारी अभियान में सौ किलो महुआ बरामद

बरहट/जमुई (Barhat/Jamui), 11 दिसंबर : जमुई एसपी शौर्य सुमन के निर्देश पर बरहट थानाध्यक्ष एके आजाद ने अवैध देसी शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाए गए छापेमारी अभियान में थाना क्षेत्र के बांझिप्यार गांव से एक सौ किलो फुला हुआ जावा महुआ बरामद किया गया।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने भट्ठियों को नष्ट करते हुए महुआ शराब बनाने में उपयोग लाए जा रहे बरतनों व अन्य सामग्री भी जब्त कर लिया। पुलिस की इस कारवाई से अवैध महुआ शराब के कारोबारियों मे हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर बरहट थानाध्यक्ष एके आजाद, एसआई हीरालाल यादव, पीएसआई निशी कुमारी, सुमन कुमारी ने दल–बल के साथ के छापेमारी कर देसी महुआ शराब बनाने को रखा लगभग एक सौ किलो फुला हुआ महुआ बरामद किया। जिसे मौके पर ही विनिस्ट्री करण कर दिया गया। लेकिन शराब के इस अवैध धंधे में शामिल लोग पुलिस के आने की सूचना मिलते ही भागने में सफल रहे।

थानाध्यक्ष एके आजाद ने बताया कि कारोबारी की पहचान की जा रही है। किसी भी हाल में थाना क्षेत्र में शराब कारोबार व अवैध बालू तस्करी को होने नहीं दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ