जमुई (Jamui), 25 दिसंबर : अपरिहार्य कारणों के चलते मलयपुर स्थित 132/33 केवी ग्रिड के सब स्टेशन में सोमवार यानी 26 दिसंबर को निर्धारित मरम्मत कार्य को तत्काल स्थगित कर दिया गया है। मरम्मत कार्य स्थगन के बाद सम्पूर्ण जिला में बिजली आपूर्ति पूर्व की तरह जारी रहेगी।
बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी के सहायक अभियंता मृत्युंजय कुमार अजीत ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि सब स्टेशन में विंटर मेंटेनेंस को लेकर विशेष तकनीकी कार्य किया जाना था। इसके चलते सोमवार यानी 26 दिसंबर को पूर्वाह्न 10 : 00 बजे से अपराह्न 01 : 00 बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहने की घोषणा की गई थी।
अपरिहार्य कारणों के चलते निर्धारित मरम्मत कार्य को स्थगित कर दिया गया है। अब निर्धारित तिथि को भी सम्पूर्ण जिला में पूर्व की तरह विद्युत आपूर्ति बहाल रहेगी।
श्री अजीत ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे 26 दिसंबर को भी निःसंकोच भाव से बिजली का उपभोग करें और मानसिक तनाव से दूर रहें।
0 टिप्पणियाँ