*रिपोर्ट : विक्की कुमार
* संपादन : सुशांत
सूबे के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान झाझा विधायक दामोदर रावत ने रविवार को 15वें वित्त योजना के अंतर्गत दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार विकास योजनाओं को जमीनी स्तर पर मूर्त रूप देने की हर मुमकिन कवायद कर रही है। अस्पताल परिसर के चारदीवारी निर्माण से अस्पताल सुरक्षित होगा। वहीं जल्द ही इस इलाके के लोगों को इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल एक्सरे की भी सुविधा नि:शुल्क मुहैया करायी जाएगी।
इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अजिमा निशात, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार रावत, जदयू नेता शैलेन्द्र रावत, देवेन्द्र रावत, जदयू व्यवसाय प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अजित कुमार, सियाराम मंडल, प्रखंड प्रमुख पंकज कुमार यादव, पंचायत समिति सदस्य चंदन कुमार चीकू, दुखन यादव, सुनील राम, पूर्व मुखिया बालमुकुंद यादव, संतोष रावत, जासीम खान, मुन्ना गोपाल केशरी, सुजीत सक्सेना, निरंजन मंडल, बबलू रावत, पंकज रावत, सोनू रावत, लेखा प्रबंधक अमित कुमार, बीरेंद्र ठाकुर, उमा रावत, निर्भय कुमार, रॉकी कुमार, अमन कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
0 टिप्पणियाँ