जमुई जिला के 8 प्रखंडों में 22 नवंबर को 4 घंटे तक बाधित रहेगी बिजली, जानिए समय - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 20 नवंबर 2022

जमुई जिला के 8 प्रखंडों में 22 नवंबर को 4 घंटे तक बाधित रहेगी बिजली, जानिए समय

जमुई (Jamui), 20 नवंबर : मलयपुर स्थित 33 केवी के सब स्टेशन में मंगलवार यानी 22 नवंबर को मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इसके चलते झाझा और गिद्धौर को छोड़कर सम्पूर्ण जिला में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मरम्मत का यह कार्य सुबह 06 : 00 बजे से पूर्वाह्न 10 बजे तक चलेगा। विद्युत कर्मचारियों ने मेंटेनेंस कार्य को लेकर तैयारी पूरी कर ली है।

विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता समीर कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि सब स्टेशन में विशेष तकनीकी कार्य किया जाना है। जरूरत के मुताबिक समय - समय पर विद्युत उपकरणों का मेंटेनेंस किया जाता है।

इस बार भी 33 केवी उपकेंद्र में मरम्मत का कार्य किया जाना है जो मंगलवार यानी 22 नवंबर को सुबह 06 : 00 बजे से पूर्वाह्न 10 : 00 बजे तक चलेगा। इसके लिए सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया जाएगा ताकि कर्मचारियों के साथ किसी प्रकार का हादसा न हो।

उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति रुकने से लक्ष्मीपुर , बरहट , जमुई , खैरा , सिकंदरा , ई. अलीगंज, सोनो और चकाई के प्रखंड वासियों को बिजली नहीं मिलेगी। झाझा और गिद्धौर प्रखंड को अतिरिक्त स्रोत से बिजली आपूर्ति की जाएगी। 

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अतिरिक्त परेशानी से बचने के लिए निर्धारित समय के पूर्व अनिवार्य कार्य निपटा लें। श्री कुमार ने विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के दौरान उपकेंद्र के कर्मियों को यथोचित सहयोग किए जाने की अपील की।

Post Top Ad -