जमुई : नशा मुक्ति के लिए हुआ मिनी मैराथन, सैकड़ों प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 20 नवंबर 2022

जमुई : नशा मुक्ति के लिए हुआ मिनी मैराथन, सैकड़ों प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

जमुई (Jamui), 20 नवंबर : जिला कलेक्टर अवनीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के कुशल नेतृत्व में जमुई जिला में रविवार को "नशा मुक्त बिहार दौड़" का आयोजन किया गया। डीएम और एसपी ने जमुई - गिद्धौर मुख्य मार्ग पर स्थित कटौना तिराहा से सैकड़ों पंजीकृत प्रतिभागियों को झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ यहीं से विधिवत आरंभ हुआ।

दो विधा में आयोजित दौड़ पांचवें किलोमीटर पर अर्थात हरनारायणपुर के समीप तथा दशवें किलोमीटर अर्थात भौरा मोड़ के पास पहुंच कर मुकाम हासिल किया। इस आयोजन में अंडर 16 बालक एवं बालिका तथा 16 साल से अधिक पुरूष और महिलाओं ने कुल चार श्रेणियों में हिस्सा लिया और अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा के साथ मजबूत शारिरिक सौष्ठव का प्रदर्शन किया।

    नशा मुक्त बिहार मिनी मैराथन दौड़ के 10 किलोमीटर की स्पर्धा में पुरूष वर्ग में प्रथम से नंबर 10 तक स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों में टिंकू कुमार आर्यन, अमलेश कुमार, सोनू कुमार यादव, रामविलास कुमार, अंकराज, सुमन कुमार, दिलखुश कुमार, मुन्ना कुमार साह, रोबिन कुमार तथा प्रकाश कुमार यादव का नाम शामिल है वहीं इसी स्पर्धा में महिला वर्ग में ममता कुमारी प्रथम स्थान हासिल की और शोभा कुमारी को द्वितीय स्थान से संतोष करना पड़ा।
       नशा मुक्त बिहार मिनी मैराथन दौड़ के 05 किलोमीटर की स्पर्धा में पुरूष वर्ग में प्रथम से लेकर नंबर 10 तक स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों में सुरेंद्र कुमार, ओमकार कुमार, आदित्य कुमार, साजन कुमार, अमन कुमार, सिंटू कुमार, धीरज कुमार, संजीव कुमार, पिंटू कुमार और पीयूष कुमार के नाम शामिल हैं वहीं इसी स्पर्धा में महिला वर्ग में क्रमशः सरिता कुमारी, नीतू कुमारी, रेखा कुमारी, राजनंदनी कुमारी, रविता कुमारी, रीता कुमारी, साक्षी आर्या, चांदनी कुमारी, खुशबू कुमारी तथा अंकिता राज के नाम उल्लेखनीय हैं।

     सभी चारों श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को क्रमश: 5000,  3000 एवं 2000 रुपये नगद, प्रमाण पत्र एवं कप दिए गए वहीं चतुर्थ से दशम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर उनका हौसला अफजाई किया गया। 

   मिनी मैराथन दौड़ शुरू होने के पूर्व  निर्धारित स्थल कटौना तिराहा पर अहले सुबह से पंजीकृत प्रतिभागी पहुंचने लगे। प्रतिभागियों के बीच नशा मुक्त बिहार दौड़ के प्रति उत्साह और जोश देखा गया। जिला प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों को पेयजल के साथ वांछित सामग्री उपलब्ध कराकर उनका मनोबल बढ़ाया। 

सुरक्षा के मद्देनजर जमुई - गिद्धौर मुख्य मार्ग पर प्रातः 05 : 00 बजे से वाहन परिचालन को नियंत्रित कर दिया गया था तथा चप्पे - चप्पे पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। दौड़ शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।  

       डीएम श्री सिंह ने भौरा मोड़ फिनिशिंग प्वांइट पर प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि जिला के साथ बिहार की तेजी से तरक्की के लिए नशा मुक्त समाज का निर्माण आवश्यक ही नहीं वरन अनिवार्य है। उन्होंने इसके लिए सरकार के उताहुल रहने की जानकारी देते हुए कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। 

परिवार में अमन - चैन के साथ आर्थिक उन्नति के लिए नशा रूपी जहर से दूर रहना होगा। समाहर्त्ता ने कहा कि नशा मुक्त जिला के निर्माण के लिए यहां के निवासियों से सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने दौड़ के सफल संचालन के लिए पदाधिकारियों एवं कर्मियों की जमकर तारीफ की और उन्हें हृदयतल से साधुवाद दिया।
             डीटीओ कुमार अनुज, एसडीएम अभय कुमार तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार भारती, एएसडीएम प्रकाश रजक, डीसीएलआर मो. शिवगतुल्लाह, नजारत उप समाहर्त्ता स्वतंत्र कुमार सुमन, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक, एसडीओपी डॉ. राकेश कुमार, पुलिस लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार, बीडीओ प्रभात रंजन, राघवेंद्र त्रिपाठी, अजय कुमार, सीओ रीता कुमारी आदि पदाधिकारियों ने नशा मुक्त बिहार दौड़ को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

     जिला संवाददाता डॉ. निरंजन कुमार ने सलीके से कार्यक्रम का मंच संचालन किया और खूब वाहवाही लूटी। वे मौके पर उपस्थित जनों के प्रशंसा के पात्र बने।

Post Top Ad -