गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 20 नवंबर : गिद्धौर प्रखंड के पतसंडा पंचायत अंतर्गत बनझुलिया गांव में शनिवार को परिवार विकास चाइल्डफंड इंटरनेशनल के सहयोग से विश्व बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच गणित रेस और सुई धागा रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें गांव के दर्जनभर से भी अधिक बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
सुई धागा रेस में निशा कुमारी प्रथम, आयुषी कुमारी द्वितीय, शिवम कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं गणित रेस में विशाखा कुमारी प्रथम मुकेश कुमार द्वितीय और राजा कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया सभी विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए युवा शिक्षा प्रेमी समाजसेवी डब्लू पंडित ने कहा कि गणित रेस प्रतियोगिता से बच्चों में गणित पढ़ने की रुचि जगेगी जिससे वह गणित की पढ़ाई काफ़ी रूचि लेकर करेगें आजकल हर तरह के प्रतियोगिता गणित वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जा रहे हैं ऐसे में बच्चों के साथ इस तरह की प्रतियोगिता कराना सराहनीय पहल है।
वहीं बाल सुरक्षा समन्वयक गोपी कुमार ने कहा प्रतिवर्ष 20 नवंबर को विश्व बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इन दिन व्यस्कों के समान ही बच्चों को भी अधिकार दिए जाने का फैसला लिया गया। तब से बाल दिवस, बाल अधिकारों की वर्षगांठ के तौर पर मनाया जाता आ रहा है।
इस वर्ष 14 नवंबर से 20 नवंबर तक बाल अधिकार सप्ताह मनाया जा रहा है। बच्चों को किसी तरह की परेशानी हो तो वह निशुल्क चाइल्डलाइन हेल्प लाइन 1098 का सहयोग ले सकते हैं।
इस अवसर पर मुकेश टिंकू, पप्पू, सनुज, प्रिंस, राजा, दिव्या, बिंदिया, रागिनी, कल्पना, सरस्वती, रीता, वर्षा, गुंजा, प्राची, लवली, भीम, शिवम, शक्ति, रानी, प्रीतम, लवली, सन्नी, लक्ष्मी, सौरभ, शिवम, साधना, साक्षी, निशा, दिव्या, आयुषी के अलावे दर्जनों बच्चे मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ