सोनो : कौशल विकास केंद्र के प्रशिक्षुओं ने किया मंदार हिल का शैक्षणिक भ्रमण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 20 November 2022

सोनो : कौशल विकास केंद्र के प्रशिक्षुओं ने किया मंदार हिल का शैक्षणिक भ्रमण

सोनो/जमुई (Sono/Jamui), 20 नवंबर : कौशल विकास केंद्र सोनो बाजार के छात्र-छात्राओं ने रविवार को प्रशिक्षण प्रदाता एजेंसी के नेतृत्व में मंदार हिल का शैक्षिक भ्रमण किया। इस अवसर पर मार्गदर्शन के लिए केंद्र के लर्नर फैसिलिटेटर संजय कुमार, गोपी पाण्डेय एवं कुमार राहुल मौजूद रहे।

प्रशिक्षुओं ने परिभ्रमण के दौरान मंदार हिल की भौगोलिक स्थिति और उसके महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही वहां के स्थलाकृतिक भिन्नता और सांस्कृतिक परिवेश के बारे में जानकारी ली। जिसके तहत छात्र-छात्राएं विभिन्न भौतिक और सांस्कृतिक स्थलाकृतियों का तुलनात्मक अध्ययन करते हैं।

परभ्रिमण में शामिल 17 छात्र और 19 छात्राएं इस शैक्षिक भ्रमण से बेहद प्रसन्न नजर आए। सभी ने इस जगह के बारे में नई - नई बातें सीखी और नई जानकारियां जुटाई। इस भ्रमण के लिए प्रशिक्षुओं ने कौशल विकास केंद्र के प्रबंधन का आभार जताया।

Post Top Ad