Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : रतनपुर के बानाडीह गांव में रसोई गैस चूल्हे में हुआ विस्फोट, महिला घायल

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 22 नवंबर
✍🏻 रिपोर्ट : विक्की कुमार 
गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत रतनपुर पंचायत के बानाडीह गांव निवासी मालती कुमारी के घर में घरेलू गैस चूल्हा के विस्फोट हो जाने से महिला घायल हो गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि रसोईघर की दीवार का आधा हिस्सा टूट कर गिर गया। गनीमत रही कि घर के अन्य सभी सदस्य बाल-बाल बच गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले के बारे में बताया गया कि मालती कुमारी अपने घर में इंडेन गैस सिलेंडर व चूल्हे पर हर रोज की तरह खाना बना रही थी कि इसी दरम्यान गैस चूल्हा धू-धू कर जलने लगा व अचानक जोरदार आवाज के साथ विस्फोट कर गया। इस घटना में मालती कुमारी घायल हो गई। गनीमत रही कि गैस सिलिंडर में आग नही लगी, वरना किसी बड़ी अप्रिय घटना के घटित होने से इंकार नही किया जा सकता था।

मालती देवी के पति अमोद कुमार ने बताया कि रसोई घर में धमाके की आवाज सुन कर जब जाकर देखा तो गैस चूल्हा पूरी तरह चकना चूर हो चुका था व मालती बेहोश हो रसोई घर मे गिरी थी। आनन-फानन में उसे गिद्धौऱ अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार हुआ।

इस बाबत गिद्धौर अंचलाधिकारी रीता कुमारी ने कहा कि पिछले कई दिनों से घरेलू गैस सिलिंडर व चूल्हे में आग लगने व विस्फोट होने से प्रखंड क्षेत्र में लोग घायल हो रहे है। स्थानीय गैस वितरक व एजेंसी के कर्मियों को समय समय पर ग्रामीण क्षेत्रो में जागरूकता अभियान चलाना चाहिए। लेकिन ऐसा नही किया जा रहा है, जिसके लिए गैस वितरक एजेंसी को शो काउज किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ