सेवा/गिद्धौर (Sewa/Gidhaur), 14 नवंबर : सेवा पंचायत अंतर्गत सरसा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 133 वीं जयंती बाल दिवस के रूप में धूम-धाम से मनाई गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बटेश्वर राम चन्द्रवँशी, विद्यालय के शिक्षक प्रदीप रजक, राजेश कुमार शिक्षिका ललिता कुमारी व शिक्षा सेवक मदन रजक सहित विद्यालय के कक्षा 1 से 8 तक के लगभग 200 विद्यार्थियों ने चाचा नेहरू की तस्वीर पर श्रद्धापूर्वक पुष्प अर्पित किए।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा केक काटा गया। साथ ही विद्यार्थियों के बीच चाचा नेहरू के संदेशों को सुनाया गया एवं उनके बताए मार्गो का अनुसरण करने को कहा गया।
बच्चों ने भी चाचा नेहरू के कृतित्व व व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ने की सीख ली।
0 टिप्पणियाँ