झाझा : पीएम आवास योजना के अंतर्गत ससमय मकान निर्माण हेतु शिविर आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 17 नवंबर 2022

झाझा : पीएम आवास योजना के अंतर्गत ससमय मकान निर्माण हेतु शिविर आयोजित

झाझा/जमुई (Jhajha/Jamui), 17 नवंबर
✍🏻 रिपोर्ट : अभिलाष कुमार
झाझा प्रखंड के छापा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत ससमय मकान निर्माण हेतु शिविर का आयोजन किया गया।

जमुई डीडीसी शशिशेखर चौधरी ने कहा कि पूरे जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो भी पेंडिंग निर्माण कार्य है, उसे 19 दिसंबर तक पूर्ण करना होगा। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कहा गया है कि आवास योजना में कार्य करने मे लापरवाही करते पाए जाएंगे तो उस पर सख्त कारवाई होगी। 
वहीं रोजगार सेवक को भी जमुई डीडीसी शशिशेखर चौधरी द्वारा निर्देश दिया गया है कि जो भी लाभुक आवास को संपूर्ण तरीके से बना लिए हैं, उसकी जांच कर जल्द ही लाभुक के खाते में मनरेगा मजदूरी के पैसा भेजने के कार्य करें।

वहीं छापा पंचायत के मुखिया पप्पू यादव ने लाभुकों को कहा कि आवास योजना के नाम पर कोई पैसा मांगता है तो तुरन्त मुझे जानकारी दे। उन्होंने बिचौलिया से दूर रहने की भी बात कही।

प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपेश कुमार, धमना पंचायत के मुखिया प्रतीक शर्मा, आवास सहायक, रोजगार सेवक, पंचायत के सभी वार्ड सदस्य सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Post Top Ad -