ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : गंगरा के तारडीह गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट, 3 लोग घायल

गंगरा/गिद्धौर (Gangra/Gidhaur), 18 नवंबर
✍🏻 रिपोर्ट : विक्की कुमार 
गिद्धौर थाना व प्रखंड क्षेत्र के गंगरा पंचायत अंतर्गत तारडीह गांव में आपसी विवाद में हुए मारपीट में तीन लोग घायल हो गये। घायल व्यक्ति की पहचान तारडीह गांव निवासी कामदेव रविदास, रौशन रविदास एवं अनिता देवी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार बीते कुछ महीनों से घायलों का अपने ही चचेरे भाई के परिजनों के साथ विवाद चल रहा था जो गुरुवार की रात्रि मारपीट की घटना में तब्दील हो गया।

मारपीट की इस घटना को लेकर पीड़ित के परिजनों ने सुधीर रविदास, दीपक रविदास, अमित रविदास, शंभु रविदास, बिंदु  देवी आदि पर आरोप लगाया है। इधर मामले की सूचना पीड़ित परिजनों द्वारा गिद्धौर पुलिस को दी गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ